बीकोपुर पंचायत में 137 गरीब परिवार के नए लाभुकों को दिया गया राशन कार्ड RASHAN CARD

👉

बीकोपुर पंचायत में 137 गरीब परिवार के नए लाभुकों को दिया गया राशन कार्ड RASHAN CARD



विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र के बीकोपुर पंचायत में 137 नए गरीब परिवार के लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण सोमवार को किया। राशन कार्ड का वितरण मुखिया मेहरे अगेज खानम के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान बीडीओ राजेश कुमार और सीओ रविशंकर और एमओ सरोज कुमार ने गरीब लाभुक के बीच राशन कार्ड का वितरण किया। वहीं राशन कार्ड मिलते ही लाभुकों ने एसडीएम के प्रति आभार व्यक्त किया। लाभुकों ने बताया कि हम सभी गरीब परिवार से हैं। राशन कार्ड नहीं बना था। जिस कारण सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थे। राशन कार्ड बनवाने के लिये कई दफा कार्यालय का चक्कर लगाए। जब इसकी हम स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान को दी तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड बनाने का जानकारी वरीय अधिकारियों को दिया। आज राशन कार्ड पाकर हम सबों को काफी खुशी हो रही है। वहीं मौके पर मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान ने बताया कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राशन कार्ड दिया जाता है जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था उन्हें राशन कार्ड दिया गया। कार्ड मिलने के बाद लाभुक राशन की दुकानों पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर गेहूं चावल प्राप्त कर सकते हैं यह राशन कार्ड प्रत्येक साल लोगों के आय के आधार पर जारी किया जाता है। वहीं मुखिया छोटे खान बताया कि इस दौरान 137 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया है। वहीं नए लाभुकों को नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। अगर बीकोपुर पंचायत क्षेत्र के जिन लोगों को राशन कार्ड नहीं है तो वह बीकोपुर पंचायत में पहुंचकर वह अपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post