साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस - 10 अपराधियों को दबोचा, भोले-भाले लोगों को बनाता था शिकारACTION

👉

साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस - 10 अपराधियों को दबोचा, भोले-भाले लोगों को बनाता था शिकारACTION


विप्र.
नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया)

जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के सक्रिय गैंग से जुड़े 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सभी अपराधी भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने इन अपराधियों को उस वक़्त दबोचा जब ये सभी बगीचे में बैठकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे।

मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां साइबर अपराध से जुड़े 10 ठगों को पुलिस ने दबोच लिया है।  

जानकारी मिल रही है कि सभी शातिर साइबर ठग सस्ते दर पर लोन, प्रोसेसिंग फीस आदि के नाम पर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

छापेमारी के क्रम में पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल ,45 पेज का कस्टमर डाटा और एक अपाची बाइक बरामद किया है। 

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग की पहचान महेश कुमार , संदीप कुमार ,सुजीत कुमार ,धर्मवीर कुमार,सूरज ,रौशन कुमार,पवन कुमार,कुंदन कुमार और राजा राम व छोटू कुमार के रूप में की गयी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post