ढाढर नदी के बीच शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल, शुरु हुआ पूजा-अर्चना का दौरSHIV LING

👉

ढाढर नदी के बीच शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल, शुरु हुआ पूजा-अर्चना का दौरSHIV LING


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के नवादा- गया सीमा पर हिसुआ थाना क्षेत्र के  चितरघट्टी पंचायत की लटाऊर गांव में शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल मचा है । ग्रामीण पूजा पाठ करने में जुटे हैं। 

बता दें कि गांव के ही  7 वर्षीय बच्चा गणेश कुमार के सपना में भगवान आए और नदी में शिवलिंग होने की बातें बताइ। इसके बाद गणेश पिछले 7 दिनों से लगातार संबंधित जगह की बीच नदी में खुदाई कर रहा था। आज वहां से शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल मच गया। सैकड़ों की संख्या में वहां ग्रामीण पहुंचे और पूजा पाठ करने में जुट गए। 

ग्रामीणों के अनुसार शिवलिंग निकलने का स्थान लटाऊर और बैकटपुर जो नवादा - गया का सीमा है वहाँ ढ़ाढर नदी के बीच निकला है। ग्रामीण प्रियांशु कुमार, सुमित पांडे, सोनू कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीण बीच नदी में मंदिर बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post