अतिपिछड़ों को कम आरक्षण दे रहे नीतीश, सम्राट बोले महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जितना आरक्षण बढ़ाया जाए

👉

अतिपिछड़ों को कम आरक्षण दे रहे नीतीश, सम्राट बोले महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जितना आरक्षण बढ़ाया जाए


विप्र.
ब्यूरो, पटना

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में नीतीश सरकार गुरुवार को आरक्षण बढ़ाने को लेकर विधेयक पेश करने वाली है। इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी विधायक एवं एमएलसी आरक्षण बिल विधेयक का पूर्ण समर्थन करेंगे। लेकिन इसके साथ ही बिल की कमियों को लेकर अप्रसन्नता की है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र में अति पिछड़ों की तुलना में बिहार में नीतीश कुमार में कम आरक्षण दिया गया। इसमें और वृद्धि होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके बावजूद भी भाजपा आपके बिल का पूरा समर्थन करेगी।  सम्राट चौधरी ने कहा कि हम सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम करना चाहते हैं। फिर चाहे ईबीसी, दलित समाज, आदिवासी, ओबीसी एवं आर्थिक रूप पिछड़े में आरक्षण बढ़ाने का समर्थन करेगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post