समाहरणालय के सामने रैन बसेरा में डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आशुलिपिक और अन्य बेल्ट्रॉन कर्मियों का दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन

👉

समाहरणालय के सामने रैन बसेरा में डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आशुलिपिक और अन्य बेल्ट्रॉन कर्मियों का दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर /कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा जोश-जुनून के साथ सभी कर्मी सेवा समायोजन हेतु जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक  दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गये हैं। इस क्रम में एकल मांग को लेकर समाहरणालय  के पास रैन वसेरा में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन मंगलवार एवं बुधवार को करने का निर्णय राज्य स्तर पर लिया गया है।

सभी विभाग के टाडा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें समाहरणालय संवर्ग के सभी विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, डीटीओ ऑफिस, जिला जन सम्पर्क कार्यालय, ट्रेजरी, सेल टैक्स, योजना, निर्वाचन, डायट, चेक पोस्ट, सभी प्रखंड, सभी अंचल आदि ऑफिस के कार्य बाधित हुए।

गौरतलब हो कि बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर  संघ के द्वारा एक मांग विभागीय सेवा समायोजन हेतु दिनांक 05 नवंबर  को पंचायत से लेकर सचिवालय स्तर तक एक दिवसीय धरना करने के पश्चात दिनांक 06.11.2023 से 11.11.2023 तक काला बिल्ला लगाकर प्रत्येक सरकारी कार्यालय पंचायत से लेकर सचिवालय तक डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आशुलिपिक और अन्य बेल्ट्राॅन कर्मियों का कार्य दिवस में विरोध का प्रदर्शन किया गया था। बेल्ट्राॅन कमियों का मांग सेवा समायोजन है।

बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ नवादा के सचिव ने कहा कि कल तक यदि सरकार एकल मांग ’’सेवा समायोजन’’ पर सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं करती है तो संघ मजबूर होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर को जाने के लिए बाध्य हो जायेगा।

उन्होंने एक स्वर में विभिन्न तरह के नारे लगाये। आवाज दो हम एक हैं, जोर जुर्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, इंकलाब जिंदावाद, अभी तो ये अंगराई है बाकी पूरी लड़ाई है, एकता मंच ने ठाना है सेवा समायोजन पाना है, बोल मेरे भाई सेवा समायोजन, बोल मेरी बहना सेवा समायोजन आदि।

धरना प्रदर्शन  में संघ के सचिव रविन्द्र कुमार, अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महिला अध्यक्ष रजनी कुमारी, भारती कुमारी, नेहा कुमारी, कल्याणी किरण, ऋषि कुमार, सत्य प्रकाश, गोपेश कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, अनिश कुमार अंकेष कुमार, अर्चना कुमारी के साथ अन्य ऑपरेटर  उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post