मंत्री की पुण्यतिथि मनाई गई

👉

मंत्री की पुण्यतिथि मनाई गई


विप्र.
संवाददाता

बेलागंज (गया) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कम उम्र में काला पानी सजा पाने वाले और बिहार सरकार के मंत्री रहे शत्रुध्न रण सिंह की 38 वीं पुण्यतिथि बेलागंज मे मनाई गई। पंडित यदुनंदन सेवा आश्रम ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वo सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।पेंशनर समाज के सचिव शम्भु शरण शर्मा ने बताया कि आजादी के आंदोलन में पंडित यदुनंदन शर्मा के साथ मिलकर बेलागंज के अंग्रेजों के कचहरी को फूंक दिया था। उस घटना से अंग्रेजों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

अंग्रेजों ने उन्हें धोखे से गिरफ्तार किया और काले पानी की सजा सुनाई थी। वे  भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अलावा जमींदारी उन्मूलन मे अहम भूमिका निभाई थी। देश के आजादी के उन्होंने सक्रीय राजनीति मे कदम रखा। गया जिला परिषद के पहले अध्यक्ष बने जिसमें पंडित यदुनंदन शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से यहां का प्रतिनिधित्व किया। मगध के कई क्षेत्रों से विधायक बने। बिहार सरकार में मंत्री रहे शत्रुध्न बाबु मगध के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे। उनका मानना था कि हर जाति घर्म लोगों का समान रूप से विकास हो । उनके कार्यकाल में असंख्य लोगों को को रोजगार मिला था। वे देश और समाज के लिए दिए योगदान के हमेशा याद किए जाएंगे।आज के जनसेवको  के लिए प्रेरणास्रोत हैँ। मौके पर जनक शर्मा शम्भु शरण शर्मा रविशंकर कुमार दिलीप कुमार चन्दन कुमार राखी वर्मा अशोक कुमार राजीव रंजन उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post