आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समाहरणालय पर किया प्रदर्षन, जाम से अस्त-व्यस्त रहा शहर - Pradarshan!

👉

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समाहरणालय पर किया प्रदर्षन, जाम से अस्त-व्यस्त रहा शहर - Pradarshan!

- अपनी मांगों को लेकर हडताल पर डटी हैं सेविका-सहायिका 

- सदर एसडीएम ने समझा कर हटवाया सड़क जाम

------------------


विप्र, नवादा: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने शुक्रवार को समाहरणालय पर जोरदार प्रदर्षन किया। समाहरणालय गेट के पास  चैक के पास सड़क जाम कर सभी धरने पर बैठ गयीं और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त समिति के बैनर तले किये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत किये जा रहे आंदोलन के तहत किये गए सड़क जाम से कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया। प्रदर्षनकारियों का कहना था कि बिहार सरकार सम्मानजनक तरीके से उनकी मांगों को मानते हुए हड़ताल समाप्त कराने का प्रयास करे। प्रदर्षन की सूचना पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने समझा बुझाकर जाम को खत्म करवाया। बता दें कि सेविका और सहायिकाओं ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविका को तृतीय और सहायिका को चतुर्थ श्रेणी में समायोजित करने, सेविका को 18 हजार रुपये और सहायिका को 12 हजार रुपये मानदेय देने समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर अपना आंदोलन शुरू किया है। प्रदर्शनकारी सेविकाओं व सहायिकाओं ने मांगे पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन किये जाने की बात कही। आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटक गया है। इस कारण गरीब बच्चों को पोषाहार भी नहीं मिल पा रहा है। गर्भवती और धातृ महिलाओं को टीएचआर का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार का विरोध करते हैं। उनकी नीतियों का विरोध करते हैं। इधर, जाम के कारण त्राहिमाम हो गया। आधा घंटा तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही। किसी तरह पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए एंबुलेंस को गंतव्य के लिए भेजा। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा है कि आधा घंटा के अंदर जाम को हटा दिया गया है। एंबुलेंस को भी बाहर निकाल दिया गया है। रोड जाम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और एफआइआर भी दर्ज होगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post