पानी टंकी निर्माण के पूर्व हुआ ध्वस्त,कुव्यवस्था की खुली पोल

👉

पानी टंकी निर्माण के पूर्व हुआ ध्वस्त,कुव्यवस्था की खुली पोल



विप्र.
नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा जिले में नल जल योजना में लूट का बाजार गर्म है। जिला प्रशासन इसे रोक पाने में विफल रही है। आलम यह है कि कार्य समाप्त होने के पूर्व ध्वस्त हो जा रही है। ऐसे में लोगों को नल जल से महरुम होना पड रहा है। 

ताजा मामला जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वलवापर है। पिछले एक वर्ष से निर्माण कराया जा रहा पानी टंकी 20 नवम्बर की देर रात्रि करीब ग्यारह बजे बताशे की तरह भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि रात होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था, बर्ना बड़ी घटना घटनी तय थी।इस बावत बाल्मीकि रावत बताते हैं कि घटिया निर्माण की शिकायत कनीय अभियंता से कई बार किया गया लेकिन लाभ- शुभ के चक्कर में कोई ध्यान नहीं दिया गया। परिणाम सबके सामने है। ऐसे में शुद्ध जल के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।बहरहाल जिला प्रशासन को ऐसे में मामले में सतर्क रहने के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। ऐसा नहीं किये जाने पर जिले के नागरिकों को शुद्ध जल मिलना मुश्किल हो जायेगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post