नशामुक्ति दिवस पर नगर भवन में रविवार को होगा रंगारंग कार्यक्रम - Nashamukti Diwas

👉

नशामुक्ति दिवस पर नगर भवन में रविवार को होगा रंगारंग कार्यक्रम - Nashamukti Diwas


नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा 26 नवम्बर 2023 को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के ऐतिहासिक नगर भवन में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को नशामुक्ति दिवस आयोजित की जाती है।मद्य निषेध नीति के कार्यान्वयन के लिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने के लिए विभिन्न  प्रकार के कार्यक्रमों से जगाया जाता है।नगर भवन में संवाद भवन,देशरत्न मार्ग,पटना में नशा मुक्ति का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी का अविभाषण का लाइव वीडियो नगर भवन में सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों,जीविका दीदीयों आदि के बीच टेलीकास्ट किया जायेगा। आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर मद्य निषेध दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ करेंगे।नगर भवन में नशीले पदार्थों की बुराईयों का त्याग करने के लिए सूचना जन सम्पर्क विभाग के विशिष्ट कलाकारों के द्वारा 10 बजे पूर्वा0 से कई आकर्षक और मंत्रमुग्ध कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।नगर भवन में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों,अधिकारियों,जीविका दीदीयों आदि को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया जायेगा। 

07ः00 बजे पूर्वा0 में समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी।जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।समाहरणालय परिसर से डायट भवन तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post