मगध विश्वविद्यालय में आयोजित अभिषद की बैठक ली गई कई महत्वपूर्ण निर्णय - Magadh University

👉

मगध विश्वविद्यालय में आयोजित अभिषद की बैठक ली गई कई महत्वपूर्ण निर्णय - Magadh University

विप्र संवाददाता गया


बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सभागार में अभिषद् की एक बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने किया। अभिषद् की बैठक में  अभिषद् सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह, प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश कुमार राय, कुलसचिव प्रो दीपक कुमार, जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केशरी, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सरिता वीरांगना, प्राचार्य डॉ सतीश चंद्रा, प्राचार्य डॉ कृष्णनंदन तथा डॉ संजय कुमार तिवारी उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि अनुकंपा समिति की बैठक विगत 15 सितंबर 2023 को संपन्न हुई थी अनुकंपा समिति की बैठक का अनुमोदन भी किया गया। विश्वविद्यालय के दैनिक कर्मचारियों के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा विगत 31 मार्च को जारी नए दर का अनुमोदन किया गया। पाली, पारसी और श्रम एवं समाज कल्याण विभाग में नियुक्त नए शिक्षकों का भी अनुमोदन किया गया।  


कुलपति प्रो एसपी शाही ने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि विश्वविद्यालय अपने गौरव को वापस प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। छात्र हित के लिए लगातार परीक्षायें आयोजित की जा रही हैं, ताकि विश्वविद्यालय अपने वर्तमान सत्र की स्थिति में आ सके।  साथ हीं अभिषद् सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह ने वर्ग संचालन कर ससमय पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने की बात कही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव प्रो दीपक कुमार ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post