नवादा नगर क्षेत्र में बढ़ रहा मच्छरों का आतंक - Machchharo ka Aatank

👉

नवादा नगर क्षेत्र में बढ़ रहा मच्छरों का आतंक - Machchharo ka Aatank

-आवंटन के बावजूद नहीं हो रहा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

-नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के आवासीय इलाका का हाल बेहाल 

 नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 


नवादा नगर क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस कारण नगरवासियों में आतंक का वातावरण देखा जा रहा है।नगर परिषद द्वारा डेंगू और मलेरिया जैसी ख़तरनाक बीमारियों से बचने के लिए लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।ज्ञातव्य हो कि नवादा नगर परिषद ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए नगर परिषद क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की व्यवस्था कर रखी है। इसके अलावा फॉगिंग मशीन के जरिये शहरी क्षेत्र में दवा छिड़काव की भी व्यवस्था है। बावजूद इसके शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहाँ न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है और न ही फॉगिंग मशीन के जरिये नियमित दवा का ही छिड़काव किया जा रहा है।नगर परिषद के वार्ड संख्या चार के लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से मच्छो का प्रकोप काफी बढ़ गया है। खासकर निभा सिनेमा हॉल और श्वेताबर जैन मंदिर के बीच के इलाके की स्थिति काफी भयावह है। इस क्षेत्र में मच्छरों ने अपना वर्चस्व स्थापित कर रखा है।वार्ड संख्या चार के निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ बुद्धसेन कहते हैं कि क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ने पर उन्होंने क्षेत्र के नगर पार्षद राजेश कुमार से ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए कहा था। तब उन्होंने यह कह ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव में असमर्थता जतायी थी कि वे अभी छठ पूजा की तैयारी में लगे हैं, इसलिए बाद में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा।

डॉ बुद्धसेन के मुताबिक, वार्ड पार्षद द्वारा छठ में व्यस्तता बताये जाने के बाद उन्होंने मुख्य पार्षद पिंकी देवी को इस बावत सूचित किया तो उन्होंने यह कह तत्काल फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराया कि ब्लीचिंग पाउडर सभी वार्ड पार्षदों को उपलब्ध करा दिया गया है, इसलिए वार्ड पार्षदों से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव जरूर करवा लें। दस दिन से अधिक हो गये लेकिन अभी तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया गया। नतीजा यह है कि मच्छरों ने इलाके में अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है। वह भी तब जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का आवास भी इसी इलाके में है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post