लाल आतंक का असर:इमामगंज में नक्सल बंदी का रहा व्यापक असर, बैंक व दुकानों में लटके रहे ताले

👉

लाल आतंक का असर:इमामगंज में नक्सल बंदी का रहा व्यापक असर, बैंक व दुकानों में लटके रहे ताले





विप्र.
संवाददाता

गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज विधानसभा में एक दिवसीय नक्सलिय बंद का व्यापक कैसा दिख रहा। यह बंद भाजपा माओवादी नक्सलिय संगठन के द्वारा डुमरिया थाना क्षेत्र में हस्तलिखित पर्चा जसपा कर एक दिवसीय 30 दिसंबर को बिहार बन की घोषणा किया गया था। यह पर्चा भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी की ओर से जारी किया गया था। इस पर्चा मिलने के बाद क्षेत्र में दशरथ का माहौल कायम हो गया है। जिसका बंद का असर आज इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में दिख रहा है। इस बंदी के दौरान इमामगंज , डुमरिया और बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर दिखा। इस बंद के दौरान बैंक और पोस्ट ऑफिस में भी ताला लटका नजर आया। वहीं सड़कों पर एका दुखा छोटी वाहन चलती हुई देखी गई।लंबी दूरी चलने वाली गाडिय़ां बस स्टैंड में खड़ी रही। हालांकि बंदी से निपटने को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। वही डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 पर सीआरपीएफ के जवानों और जिला पुलिस की टीम पूरे दिन पेट्रोलिंग करते हुए दिखेगए। जबकि जंगली इलाका में सीआरपीएफ, कोबरा और एसएबी के जवानों अधिकारियों के साथ सर्च एग्जाम चलती रही। यह सर्च अभियान के दौरान बामनिरोधक दस्त एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद थी। वहीं इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नक्सली बंद के दौरान जिला पुलिस एवं केंद्रीय फोर्स के द्वारा लगातार गस्ती और पेट्रोलियम अभियान चलाई जा रही थी। खबर लिखे जाने तक कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या अनहोनी की सूचना नहीं है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post