जातीय जनगणना की सर्वे को मजबूत बताने वाले जदयू ने सीएम नीतीश के लिए किया एलान,बीजेपी को उखाड़ कर फेंकने का आवाहन - Jatiya Janganana

👉

जातीय जनगणना की सर्वे को मजबूत बताने वाले जदयू ने सीएम नीतीश के लिए किया एलान,बीजेपी को उखाड़ कर फेंकने का आवाहन - Jatiya Janganana


विप्र (नवादा)
जनता दल यूनाइटेड की ओर की बड़े पैमाने पर धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बिहार की सीएम नीतीश कुमार को जातीय जनगणना सर्वे का रिपोर्ट बताने पर धन्यवाद दी गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में की गई। जहां पूर्व एमएलसी वह जिला अध्यक्ष सलमान रागिव  मुन्ना ने संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जातीय जनगणना सर्व को ऐतिहासिक बताया है। और कहा कि आने वाला 2024 की चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का नामोनिशान बिहार से मिटा देना है।और 40 सीट पर इंडिया का ही कब्जा रहेगा। भारतीय जनता पार्टी लोगों के बीच नफरत पैदा करने का काम करती है। भारतीय जनता पार्टी का कोई विकास का काम नहीं है। सिर्फ लोगों की आपसी भाईचारा को बांटने के लिए ही इस पार्टी को बनाया गया है। संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य बना कि पूरे देश में ऐतिहासिक कम बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ही कर कर दिखाया है। जनगणना सर्वे का रिपोर्ट जारी करने वाला बिहार पहला राज्य बना है। 


14 प्रखंडों से एक गांव से लोग पहुंचे हैं। और सीएम नीतीश कुमार की इस फैसला को ऐतिहासिक बता रहे हैं। नफरत फैलाने वाली भारती जनता पार्टी 2024 में देश की गाड़ी पर बैठे भारतीय जनता के पीएम नरेंद्र मोदी को उखाड़ कर फेंका जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रदीप महतो, विनय यादव, नारायण मोहन स्वामी, पिंकी भारती, अनवर भट्ट, जीवन लाल चंद्रवंशी आदि के द्वारा अपनी अपनी संबोधित में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए ऐतिहासिक फैसला पर आभार प्रगट किया है। जदयू के नेताओं के द्वारा संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार प्रहार किया गया है। नेताओं ने कहा कि इंडिया पार्टी जिसको भी नवादा से सीट लोकसभा में देगी उसे हम लोग जितने की पूरी कोशिश करेंगे और जिताकर ही भेजेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post