जनता दरबार में कई आवेदनों का हुआ आन स्पाॅट निष्पादन - Janta Darbar

👉

जनता दरबार में कई आवेदनों का हुआ आन स्पाॅट निष्पादन - Janta Darbar

नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 


नवादा जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता  उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरवार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 45 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

जनता दरबार में थाना कौआकोल, पो0-मझिला, ग्राम-बिदिचक के साधुगोप ने अनुदान के पैसा नहीं मिलने संबंधित आवेदन दिया। थाना-हिसुआ, साकिन-बजरा के बिपिन सिंह ने उनका मकान बनाने से रोकने के संबंध में आवेदन दिया। थाना-कौआकोल, ग्राम-मधुरापुर के शिव यादव ने उनका घर को आने-जाने के रास्ता को अवरूद्ध कर दिवार निर्माण करने पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-नारदीगंज, ग्राम-पसई के बेबी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-हिसुआ, साकिन-पांचु गढ़ के मो0 मुस्ताक आलम ने अपने आवेदन में लिखा कि मेरे नाम से आवंटित दुकान पर जबरन कब्जा कर दुकान से निकाल दिया गया। कृपया न्याय दिया जाय। सभी आवेदनों को  संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।जनता दरबार में राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, प्रशान्त वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post