खुली होम डिलीवरी की पोल:-गोदाम बंद रहने पर पीडीएस दुकानदारों में नाराजगी

👉

खुली होम डिलीवरी की पोल:-गोदाम बंद रहने पर पीडीएस दुकानदारों में नाराजगी


विप्र.
 नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

-विरोध-प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ,फिर आरंभ किया अनाज वितरण

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड परिसर स्थित एफसीआई गोदाम से होम डिलीवरी की पोल खुल गई। होम डिलीवरी तो दूर पीडीएस बिक्रेताओं ने गोदाम बंद रहने का विरोध किया।घंटों देर विरोध करने के बाद बीडीओ नीरज कुमार राय पहुंचे और जायजा लिया। जायजा लेने के उपरांत बीएसएफसीआई मैनेजर निर्मल कुमार से बातचीत की ।घटनास्थल पर बुलाया गया। सारी बातों से अवगत कराने के उपरांत गोदाम खोलकर अनाज वितरण करने का आदेश जारी किया। 

निर्धारित समय पर नहीं मिल रहा अनाज:- पीडीएस बिक्रेताओं का आरोप है कि होम डिलीवरी तो दूर समय पर गोदाम पहुंचने के बाद भी अनाज नहीं दिया जाता है। ऐसे में समय पर वितरण करना मुश्किल हो रहा है।दरअसल गोविन्दपुर गोदाम प्रबंधन की मनमानी के कारण जन वितरण का हाल बेहाल है तो गरीबों के पेट पर डाका डाला जा रहा है। बावजूद जिला प्रशासन जन वितरण में कुव्यवस्था की लगातार मिल रही शिकायत पर पर्दा डालने का कार्य कर रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post