पीयूष हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोलू को पुलिस ने पटना के राजीव नगर से किया गिरफ्तार - Giraftari

👉

पीयूष हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोलू को पुलिस ने पटना के राजीव नगर से किया गिरफ्तार - Giraftari

विप्र, नरहट (नवादा):


नवादा जिले के नरहट गांव में पीयूष उर्फ छोटू हत्याकांड का मुख्य आरोपी शुभम कुमार उर्फ गोलू को रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार, इंस्पेक्टर सह नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पटना राजीव नगर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्याययिक हिरासत में भेज दिया। नरहट थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के बारे में जानकारी देते हुए रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को नरहट थाना अंतर्गत सुमन सिंह के आवास में एक शव बरामद हुआ था। इस कांड के वादी प्रिंस कुमार के फर्द बयान के आधार पर नरहट थाना कांड संख्या 521/ 23 दर्ज कर शुभम उर्फ गोलू , निक्की कुमार उर्फ विराट कुमार, मुन्ना कुमार उर्फ निशांत कुमार को आरोपी बनाया गया था। तीनों नरहट से घटना के दिन से फरार थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिक अभियुक्त निक्की कुमार उर्फ विराट कुमार, मुन्ना कुमार निशांत कुमार को नरहट एवं नदीगंज से 2 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कांड के शेष बचे नामजद मुख्य आरोपी शुभम उर्फ गोलू को 3 नवंबर को पटना राजीव नगर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी गोलू से पूछताछ में बताया कि घटना के दिन घर पर एक छोटी सी पार्टी रखी थी। जिसमें सभी ने शराब का भी सेवन किया था। मृतक ने गोलू का टेबल टॉप ग्लास एवं क्रॉकरी का सामान को तोड़ दिया था। इस बात से नाराज होकर तीनों आरोपी ने लाठी डंडे एवं बेल्ट से मारपीट कर पीयूष की हत्या कर दी थी। इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस निरीक्षक सह नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मेसकौर धर्मेंद्र कुमार यादव, एसआई रश्मि कुमारी, एसआई आदित्य कुमार शामिल थे। गठित टीम के द्वारा  तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस घटना में संलिप्त प्राथमिकी नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि साक्ष्यों एवं बयान के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुचा गया है कि कांड में तीन लोग ही शामिल थे। बाकी अनुशंधान अभी जारी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post