गाजा फिलीस्तीन पर इजरायल द्वारा जारी नरसंहार के खिलाफ वामदलों ने निकाला विरोध मार्च

👉

गाजा फिलीस्तीन पर इजरायल द्वारा जारी नरसंहार के खिलाफ वामदलों ने निकाला विरोध मार्च


विप्र.
 नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा इजरायल द्वारा फिलीस्तीनियों पर हो रहे नरसंहार के खिलाफ वामदलों के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत नगर के अंबेडकर पार्क से विरोध मार्च निकालकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।इस दौरान: फिलीस्तीनियों का नरसंहार बंद करने,भारत की विदेश नीति को इजरायल-अमेरिका धुरी के समक्ष गिरवी रखना बंद करने, हम अच्छी तरह जानते है कि फिलीस्तीनियों की आजादी के बिना हमारी आजादी अधूरी है, फिलीस्तीन के समर्थन में उठ रही आवाज को दबाना बंद करने फिलीस्तीन की आजादी जिंदावाद, फिलीस्तीनी जगह उसी तरह अरबों का है ,जिस तरह इंगलैंड अंग्रेजों का है या फ्रांस, फ्रांसीसियों का तथा गाजा में युद्ध बंद करने आदि तख्तियां लेकर नारा बुलंद किया।सभा को संबोधित करते हुए वामदलों के नेता क्रमशः माकपा जिला सचिव नरेशचंन्द्र शर्मा, रामयतन सिंह, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य अजीत कुमार मेहता, प्रफुल पटेल तथा सुदामा देवी ने संयुक्त रूप से कहा अमेरिक के मदद से  इजरायल के द्वारा फिलीस्तीन के बच्चे-महिलाओं की रचाए जा रहे नरसंहार पर रोक लगाए, अस्पतालों व स्कूलो पर बम बरसा कर फिलीस्तीन की जिंदगी को छीन ले रहे है।यह मानवाधिकार का खुलम खुल्ला उल्लंघन है, इस युद्ध को इजरायल अविलंव रोके।वक्ताओं ने कहा भारत की विदेश नीति को इजरायल-अमेरिका धुरी के समक्ष गिरवी रखना बंद करें, फिलीस्तीन में शांति बहाली के लिए भारत की जनता फिलीस्तीन के साथ खङा है। 

मौके पर शैलेन्द्र दास, सरस्वती देवी, बसंती देवी, संजु देवी, महावीर राम, नरेश राम, राजो चौधरी, मुकलेश कुमार, अनुज प्रसाद, इंद्रदेव मांझी तथा सुरेश राम सहित सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post