ऑस्ट्रेलिया की महिला चिकित्सक एवं आरपीएफ ने गया जंक्शन पर गया की महिला बचाई जान

👉

ऑस्ट्रेलिया की महिला चिकित्सक एवं आरपीएफ ने गया जंक्शन पर गया की महिला बचाई जान



विप्र.
संवाददाता गया

बुधवार की शाम गया जंक्शन पर एक फिल्मी स्टाइल घटना देखने को मिला। जहां एक ऑस्ट्रेलिया की महिला चिकित्सक के सहयोग से आरपीएफ़ की टीम ने प्लेटफार्म पर बेहोश होकर गिर पड़ी गया शहर की एक महिला की जान बचाई। प्लेटफार्म संख्या एक पर अचानक बेहोश होकर गिरी महिला को जान बचाने में एक आस्ट्रेलिया की महिला चिकित्सक सोराया एनी की अहम भूमिका रही। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गया शहर के छोटकी डेल्हा की रहने वाली 31 वर्षीय सुमन कुमारी, पति बसंत प्रजापत अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने रेलवे स्टेशन आई थी। उक्त महिला के साथ एक छोटी बच्ची भी थी। अपने रिश्तेदार को छोड़ने के बाद बच्ची के साथ प्लेटफार्म नंबर एक पर ज्योहि महिला पहुंची अचानक सीने में दर्द हुई और बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसके बाद मौके पर रही रेलवे सुरक्षा बल की महिला स्टाफ के द्वारा उठाकर बैठने वाले स्थान पर लेटाया गया। उसी दौरान उक्त स्थान पर आस्ट्रेलिया के कुछ टूरिस्ट खड़े थे। जिसमें एक महिला टूरिस्ट सोराया एनी ने खुद को चिकित्सक बताते हुए उक्त महिला की इलाज में जुट कई। विदेशी महिला चिकित्सक ने काफी हद तक बीमार महिला के स्वास्थ्य में सुधार लाने में कामयाब रही। जिसके बाद होश में आई महिला ने अपने घर का नंबर बताया। घटना की सूचना आरपीएफ के द्वारा उनके परिवार को मोबाइल के माध्यम से दिया गया। चिकित्सीय सहायता के लिए डॉक्टर एवं एंबुलेंस बुलाने हेतु इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दिया गया। स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार जो कि अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद थे, वे तुरंत महिला के पास पहुंचे। जिन्होंने विदेशी महिला चिकित्सक सोराया एनी धन्यवाद दिया। बाद में महिला के माता पिता एवं रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ रवि पांडे मौके पर पहुंचे तथा उनके द्वारा जांच कर दवा दी गई तथा बेहतर इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने  महिला को खतरे से बाहर बताया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post