छठ को लेकर मौसमी व दुर्लभ फलों से सजा रजौली बाजार - Falo se Saja Bazaar

👉

छठ को लेकर मौसमी व दुर्लभ फलों से सजा रजौली बाजार - Falo se Saja Bazaar

विप्र।वरीय संवाददाता 

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ने से रजौली शहर से लेकर ग्रामीण बाजार भी गुलजार हो गए हैं।पर्व को देखते हुए दिन के दस बजे से ही रजौली शहर की मुख्य पथों पर छठ का बाजार गुलजार हो गया।पूजा सामग्री को खरीदने के लिए भी दुकानों पर लोगों की भीड़ दिख रही है।बाजार में ऐसे-ऐसे मौसमी व दुर्लभ फल दिखने लगे हैं,जो प्रत्येक वर्ष सिर्फ छठ पूजा के दौरान ही देखने को मिलते हैं। नहाय-खाय के साथ ही पूजा सामग्रियों की खरीदारी में तेजी आ गई है।इसी के साथ शहर की सड़कें मेला में तब्दील होने लगी है।छठ पूजा को लेकर इस साल कुछ सामानों की कीमतें स्थिर हैं,तो कई सामानों की कीमत बढ़ गई है।बढ़ने वाले सामानों की कीमत में 25 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा दिख रहा है।फल के बाजार में सबसे अधिक कीमतें बढ़ी हैं।बांस के बने सामानों व मिट्टी के बर्तन की कीमत भी लोगों को परेशान कर रही है।बड़े नींबू के दाम दोगुना हो गए हैं।बढ़े दामों वाले अन्य फलों में संतरा, मौसमी,अनार,आंवला,पपीता, गाजर,नारियल आदि शामिल हैं। फल की बिक्री में लगे कई दुकानदारों ने बताया कि फलों के दाम इनकी उपलब्धता के आधार पर तय होते हैं। इस साल फल बाजार में केला की उपलब्धता अधिक है।ऐसे में इनकी कीमत करीब स्थिर है।अन्य फलों की कीमत बढ़ी है।फल दुकानदारों ने बताया कि पर्व के मौसम में इनकी कीमतें बढ़ जाती हैं।

--------------------------------


पूजन सामग्री की क्या है कीमत

सामान कीमत


एक बड़ा दउरा 120 से 150


एक छोटा दउरा 90 से 100


एक छोटा ढाका 160 से 200


एक बड़ा ढाका 120 से 350


एक सूप 30 से 60


अनन्नास 120 रुपये


बड़ा नींबू 40 से 50 रुपये


पपीता 60 रुपये


हल्दी पत्ता 60 रुपये


गाजर 50 रुपये


अदरक पत्ता 50 रुपये


नारियल 30-35 रुपये


गन्ना 40 रुपये में एक


केला कच्चा 400 कांधी 


सिंघाड़ा 40 रुपये


अनार 100 से 140 रुपये


सेव 100 से 120 रुपये


संतरा 80 रुपये


मौसमी 50 रुपये


नाशपाती 120 रुपये


शरीफा 120


अंगूर 200


बताशा 80


पानी फल 80


अमरूद 80



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post