इमामगंज में कैंप आयोजित कर बनाया गया दिव्यांग सर्टिफिकेट

👉

इमामगंज में कैंप आयोजित कर बनाया गया दिव्यांग सर्टिफिकेट


विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कैप आयोजित कर दिव्यांग सर्टिफिकेट और यूडी आइडी बनाया गया।इस दौरान प्रखंड बीडीओ राजेश कुमार ने उपस्थित दिव्यांग जनों के बीच दिव्यांग सर्टिफिकेट और यूआईडी कार्ड का वितरण किया।वहीं इस संबंध में दिव्यांग संघ शेरघाटी अनुमंडल के अध्यक्ष पारितोष पंकज ने बताया कि गया से आए चिकित्सक संजय कुमार सिंह, डॉ मनीष एवं सहयोगी आलोक कुमार, सोनू कुमार के द्वारा दो दिवसीय कैप में एक सौ दिव्यांग की जांच कर 60 दिव्यांग का सर्टिफिकेट और यूडी आइडी कार्ड बनाया गया। बुनियाद केंद्र और समाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा एलिम्बको के विशेषज्ञों द्वारा जांचोपरांत 35 दिव्यांग जनों का नाप कृत्रिम हाथ और पैर के लिए लिया गया। इसके अलावा 50 दिव्यांग जन का नाम सहायक उपकरण हेतू रजिस्ट्रेशन किया गया। इस शिविर में बीडीओ राजेश कुमार, दिव्यांग संघ शेरघाटी अनुमंडल अध्यक्ष पारितोष पंकज, जिला आरटीआई प्रभारी विकास सिंह, अनुमंडल खेलकूद प्रभारी निरंजन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, राजवल्लम स्वर्णकार आदी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post