उदयमान सूर्य के आर्ग के साथ चार दिवसीय छठ पूजा हुआ सम्पन्न

👉

उदयमान सूर्य के आर्ग के साथ चार दिवसीय छठ पूजा हुआ सम्पन्न

विप्र.संवाददाता

शेरघाटी (गया) सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को महिलाओं ने घंटो जल में खड़े रहकर भोर में उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की का

मना किया।इसके साथ ही सूर्य उपासना का यह महापर्व छठ सम्पन्न हुआ. शहर के श्री राम मंदिर घाट स्थित मोरहर नदी के तट पर सैकड़ों व्रतियों ने देर रात से ही जल में खड़े होकर उदीयमान सूर्यदेव की प्रतीक्षा करती रही।छठी मईया व भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर मनोकामना सिद्धि की कामना करते हुए पूजन अर्चन किया।प्रकृति उपासना के इस अनूठे पर्व के चौथे दिन सोमवार के अहले सुबह 4:00 बजे से ही उगते सूर्यदेव के दर्शन के लिए जलाशयों, पोखरों पर भक्तों व श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया।जबकि पुरुषों ने दौरा सजाकर सिर पर रखकर तो महिलाएं परिवार साथ गीत गाते हुए छठ घाटों पर पहुंची।सुबह जैसे ही सूर्यदेव की लालिमा दिखी जलाशयों पर जुटे भक्तो के खुशी बढ़ गया और वैदिक मंत्रों व स्तुतियों के साथ अर्घ्य दिया।इससे पहले रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर कठिन व्रत के साथ पर्व के अंतिम चरण तक पूरा करने का संकल्प लिया।छठी मईया की पूजा-अर्चना के लिए विभिन्न प्रकार के फलों व व्यंजन ठकुआ एवं अन्य चीजों से दौरा सजाया गया।फिर नदी एवं जलाशयों पर स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा और अपने-अपने देवस्थानों को पूजन अर्चन करते हुए नजर आई।छठ पूजन में शामिल होने के लिए श्रद्धालू धूमधाम के साथ सूर्यदेव को अर्ध्य दिया।उक्त पर्व को लेकर एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह ने  डीएसपी राजकिशोर सिंह बताया कि छठ को लेकर शहर के विभिन्न घाटों के अलावा मार्केट में कड़ी चौकसी के साथ मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने छठ घाट पर वर्तियों एवं श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की व्रतियों एवम अन्य लोगो को संघ के सदस्यों ने चाय पिलाया.

शेरघाटी विधायक ने सुख समृद्धि की कामना लिए सुर्य नारायण को किया अर्घ्य अर्पण 

शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल अपने परिवार वालों के साथ अर्घ्य देने के लिए राम मंदिर घाट पर पहुंची वहीं दूसरी ओर कई परिवारों ने मन्नतें पूरी करने के लिए रात भर जागकर उगते सूर्यदेव का इंतजार किया.और आर्ग देते हुए उदयमान सूर्य का पूजा अर्चना किया।वही इस लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर शहर में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस प्रशासन की विधि व्यवस्था चौकन्ना रही और सावधानी पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से छठ व्रत का त्योहार संपन्न हो गया वहीं नगर परिषद अध्यक्ष गीता देवी एवं प्रतिनिधि पवन किशोर सिंह ने भी छठ घाटों पर घूम-घूम कर सूर्य का अर्घ देते हुए नजर आए ऐसे में इस पावन पर्व के अवसर पर सभी लोग अपने घर से बाहर निकाल कर उदयमान सूरज को आर्ग देते नजर आए।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post