कोंच प्रखंड क्षेत्र में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय कार्तिक छठ महापर्व हुआ शुरू - Chhath Mahaparv

👉

कोंच प्रखंड क्षेत्र में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय कार्तिक छठ महापर्व हुआ शुरू - Chhath Mahaparv


विप्र।संवाददाता

कोंच (गया) प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार क़ो नहाय खाय के साथ चार दिवसीय कार्तिक छठ महापर्व शुरू हो गया। नहाय खाय के दिन छठ व्रतियों ने स्नान ध्यान करने के बाद अरवा चावल,चना दाल एवं कद्दू की सब्जी बनाकर भगवान भास्कर क़ो भोग लगाया एवं प्रसाद ग्रहण किया तथा अपने परिवार एवं पास पड़ोस क़ो भी प्रसाद ग्रहण करवाया। इसके बाद  शनिवार  की शाम लोहंडा क़ा प्रसाद बनाकर छठी मइया एवं भगवान भास्कर क़ो भोग लगाकर छठव्रतियों द्वारा खरना किया जाएगा। उसके बाद रविवार  की शाम क़ो डूबते हुए सूर्य क़ो पहली अर्ध्य तथा सोमवार क़ो उगते हुए सूर्य क़ो अर्ध्य के साथ छठव्रतियों द्वारा पारण करने के बाद चार दिवसीय कार्तिक छठ महापर्व क़ो संपन्न किया जाएगा।इसी कड़ी मे नहाय खाय के दिन शुक्रवार क़ो महिला समाजसेवी मंशा देवी, रानी देवी,शैल देवी नौलेश द्विवेदी, प्रहलाद द्विवेदी ने  अपने गांव सिंघड़ा आवास पर चार दिवसीय कार्तिक छठ महापर्व अनुष्ठान क़ा पहला दिन नहाय खाय से शुरुआत की एवं भगवान भास्कर क़ो भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया एवं अपने परिजनों एवं पास पड़ोसियों क़ो भी ग्रहण कराया।सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post