छठ घाटों का अधिकारीयों ने जायज़ा लिया - Chhath Ghat

👉

छठ घाटों का अधिकारीयों ने जायज़ा लिया - Chhath Ghat


विप्र काशीचक (नवादा) लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर अधिकारियों ने प्रखंड के विभिन्न गांवों के महत्वपूर्ण छठ घाटों का जायजा लिया और निर्देश दिए । प्रखंड के महत्वपूर्ण छठ घाट लालबीधा ,बेलड, सहित आधा दर्जन घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी विवेक केसरी ने साफ सफाई, व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते का जायजा लिया वहीं संबंधित लोगों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । लालबीधा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर छठ के दौरान छठव्रती के रहने, पेयजल, सुरक्षा, चिकित्सा से संबंधित तमाम सुविधाओं को दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने थानाध्यक्ष को छठ के दौरान छठव्रती श्रद्धालु की सुरक्षा पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।छठ पूजा में श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इसको लेकर घाट पर चेंजिग रूम के लिए स्थल चयन किया गया । वहीं अधिकारियों ने अति संवेदनशील छठ घाटों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग करने, घाट पर लाइटिंग के लिए विशेष सुविधा देने का निर्देश दिया । अधिकारियों ने बेलड गांव में छठ घाट का जायजा लेने उपरांत घाट में बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ अभिषेक भारती, थानाध्यक्ष नरोत्तम कुमार,ओपी अध्यक्ष संजीत राम, बीपीआरो समाखान जितेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post