उप मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी एवं पार्षदों के संग मुख्य पार्षद ने किया छठ घाटों का निरीक्षण - Chhath Ghat ka Nirikshan

👉

उप मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी एवं पार्षदों के संग मुख्य पार्षद ने किया छठ घाटों का निरीक्षण - Chhath Ghat ka Nirikshan

- घाटों की साफ सफाई, लाईट, पेयजल, फोंगिंग,ब्लीचिंग छिड़काव एवं कृत्रिम कुण्ड बनवाए जाने का दिया निर्देश

विप्र।संवाददाता


टिकारी (गया)
लोक आस्था का अति पावन महा पर्व छठ पूजा को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी, उप मुख्य पार्षद , पार्षद एवं कार्यालय कर्मियों के संग नगर परिषद टिकारी के मुख्य पार्षद अज़हर ने सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। मुख्य पार्षद अज़हर ईमाम कार्यपालक पदाधिकारी, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षदों के संग सबसे पहले पच देवता पहुंचे और उत्तर वाहिनी मोरहर नदी किनारे स्थित मंदिर परिसर के अलावा सुर्य कुण्ड  एवं नदी के सभी घाटों का निरीक्षण किया। सूखी पड़ी नदी को देख उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल जे सी बी के जरिए खुदाई करा अर्घ्य अर्पण किए जाने को लेकर कृत्रिम कुण्ड बनवाए जाने को कहा। मन्दिर परिसर एवं सभी घाटों की मुकम्मल साफ़ सफाई कराए जाने आदेश मुख्य पार्षद ने  पास मे मौजूद सफाई सुपरवाइजर को दिया। सभी घाटों का घूम घूम कर निरीक्षण करने के उपरान्त मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर परिषद की ओर व्रतियों एवं आस्था प्रेमियों की बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्हे किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसी क्रम मे मुख्य पार्षद अज़हर ईमाम नगर परिषद की पूरी टीम के संग डुमरसन छठ घाट पहुंचे और वहां की जमीनी स्थिती से अवगत हो घाट पर साफ सफाई , विद्युत आपूर्ति एवं  अन्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर काफ़ी गंभीर दिखे। 


वहीं नगर के बहेलिया बिगहा शीतला मंदिर के सामने स्थित सूखे पड़े तालाब एवं साफ सफाई का जायजा लेने के उपरान्त उक्त वार्ड के वार्ड पार्षद से बोरिंग के जरिए तालाब मे पर्याप्त जल पहुंचाए जाने साथ ही सफ़ाई सुपरवाजर से उक्त स्थल की साफ सफाई कराए जाने का निर्देश दिया। छठ पर्व के अवसर पर छठ घाटों के सभी संपर्क मार्गों की साफ सफाई करा मार्ग के दोनो ओर चूना की रेकरिंग करने साथ ही आस पास की नालियों और घरों के पास ब्लीचिंग एवं लार्वा छिड़काव कराए जाने का निर्देश दिया। जोलह बिगहा एवं जालापुर मुहल्ले के छठ घाटों का निरीक्षण कर सफ़ाई सुपरवाइजर को मुख्य पार्षद अज़हर ईमाम कई तरह के निर्देश देते दिखे। वहीँ इस मौके पर निरीक्षण के दरम्यान वार्ड 23 में नल-जल सम्बंधित मामला, पार्षद प्रतिनिधि द्वारा लाये जाने पर मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं जाकर खराब पड़े मोटर की जाँच की साथ ही उसे फौरी तौर पर ठीक करते हुए नए वायर लगाने का निर्देश दिया। वहीं वार्ड 25 में इस निरीक्षण के दरम्यान शवदाह गृह के स्थल पर पहुंच जल्द से जल्द निविदा प्रकिया में लाये जाने की बात कहीं। उसी दरम्यान वार्ड 21 में नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे नाले  निर्माण  कार्य का अवलोकन किया। उप मुख्य पार्षद सागर कुमार,वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, अक्षय कुमार चौधरी, शिव पूजन मांझी, नितीश कुमार, मो रेयाज, संदीप कुमार सिंह, अनिरुद्ध शर्मा,गुडडू कुमार,पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू कुमार, मो तौहीद, बुट्टु पासवान,मो आफताब, गुडडू सिंह, पिंटू कुमार, प्रधान लिपिक उत्तम कुमार , वीरेंद्र मिश्रा सहित कई पार्षद इस मौके पर मौजूद थे।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post