नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का अनुष्ठान शुरू - Char Diwasiya

👉

नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का अनुष्ठान शुरू - Char Diwasiya


विप्र।संवाददाता

शेरघाटी (गया) लोक आस्था का  चार दिवसीय महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू हो गया है। शुक्रवार को कार्तिक छठ अनुष्ठान के प्रथम दिन व्रती शहर के पवित्र मोरहर नदी एवं बुढ़िया नदी के जलधारा में स्नान पूजन के बाद नदी और कुएं का पानी से अरवा चावल, चना दाल, कद्दू, कोबी, पालक साग आदि व्यंजन के साथ प्रसाद बनाया। अगस्त फूल का बचका आदि व्यंजन को प्रसाद ग्रहण के बाद स्वजनों और रिश्तेदारों को प्रसाद खिलाया।पवित्रता के साथ बनाया गया प्रसाद

मिट्टी या ईंट के वैकल्पिक चूल्हे पर लकड़ी जलावन के साथ परंपरागत तरीके से पीतल के बर्तन में उक्त प्रसाद को बनाया गया। इसी के साथ पूरे शहर से लेकर गांव तक छठ का माहौल कायम है।भगवान भास्कर और छठ मैया के गीत से बाजार गुंज रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post