अवैध बालू खनन के कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, पांच बालू माफियाओं को पुलिस ने दबोचा

👉

अवैध बालू खनन के कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, पांच बालू माफियाओं को पुलिस ने दबोचा


विप्र.
संवाददाता बेलागंज गया

अवैध बालू खनन के धंधे में संलिप्त माफियाओं के खिलाफ बेलागंज थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू खनन, भंडारण और कारोबार में सलिप्त पांच बालू माफियाओं को एक साथ धर दबोचा है। पुलिस गिरफ्त में पकड़ाए पांचों बालू माफिया एक हीं गांव के हैं और बालू के अवैध उत्खनन, अवैध बालू के कारोबार सहित पुलिस टीम पर हमला सहित कई मामलों के लंबे समय में फरार आरोपी भी हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांचों को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के दलेलचक गांव में छापेमारी की गई। जिसमें मदन यादव में पुत्र पंकज कुमार, सहदेव यादव के पुत्र रंजीत यादव, रामवृक्ष यादव के रवि यादव, अनिल यादव के पुत्र होरील यादव और ललन यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी युवकों के खिलाफ बेलागंज थाना में पुलिस टीम पर हमला, हालही के दिनों में हुए साकिर बिगहा पंचायत की मुखिया सोनाली कुमारी के पति पप्पू यादव पर जानलेवा हमला, अवैध बालू खनन, भंडारण और कारोबार सहित विभिन्न मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पांचों बालू माफियाओं को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post