अनवर अली हत्याकांड का मुख्य आरोपी फोटो खान अपने साथियों के साथ गिरफ्तार - Arrested

👉

अनवर अली हत्याकांड का मुख्य आरोपी फोटो खान अपने साथियों के साथ गिरफ्तार - Arrested

विप्र।संवाददात


शेरघाटी (गया) आमस पिछले महीने गत 27 सितंबर को  रालोजपा नेता व सिहुली गांव निवासी अनवर अली खान कि अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी अनवर अली खान अपने बेटे के साथ हजामत बनाने गम्हरिया मोड पर गए थे इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने दिन दिनदहाड़े उनकी गोली मार कर  हत्या कर दी थी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी मृत्यु होने के बाद आक्रोशित लोगों ने 8 घंटे तक जीटी रोड को जाम कर दिया था आक्रोशित ग्रामीण अनवर खान के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई थी इसके बाद जाम को हटाया गया था। चश्मदीद अनवर अली खान के बेटे आमिर खान ने आमस थाना में एक आवेदन दिया था जिसमें सभी अपराधियों का नाम शामिल था इसके बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी मगर अपराधी के द्वारा लगातार ठिकाना बदला जा रहा था। गया एसएसपी आशीष  भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी अनुसंधान से पता चला कि इस कांड में शामिल अभियुक्त अरमान खान उर्फ फोटो खान उर्फ अरमानुल्लाह खान गिरफ्तारी के डर से अपने गिरोह के 5 सदस्यों के साथ मुंबई में छिपा हुआ है। एसआईटी गठित टीम के द्वारा उक्त सूचना से गया एसएसपी को अवगत कराया व एक पुलिस टीम गठित  की गई उक्त अपराधकर्मी को मुंबई से गिरफ्तार कर लाने हेतु निर्देशित किया गया गठित टीम के द्वारा मुंबई पुलिस के सहयोग से वासी थाना मुंबई अंतर्गत सेक्टर 17 स्थित चौराहे से इस कांड में शामिल अभियुक्त  अरमान खान उर्फ फोटो खान उर्फ अरमानुल्लाह खान पिता तोहिद खान उर्फ मालू खान निवासी हमजापुर, सोहेल अहमद पिता कमाल अहमद खान निवासी रतनपुरा थाना चेरकी, मोहम्मद जफर खान पिता मजहर खान मोहल्ला लोदी शहिद थाना शेरघाटी,हरेंद्र कुमार उर्फ हरेंद्र राज पिता राजेश यादव ग्राम कठवारा थाना गुरुआ,मुन्ना कुमार पिता कामलेश चौरसिया ग्राम चकजलपा थाना गुरुआ,बबलू खान पिता अतीक खान ग्राम बनकट थाना आमस सभी जिला गया को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए अभियुक्तों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तीनों अभियुक्त के पास से दो मोबाइल फोन एवं एक डोंगल बरामद हुआ है पूछताछ करने पर फोटो खाने बताया कि अनवर खान की हत्या इसके और इसके साथियों के द्वारा किया गया हत्या के बाद हत्या में प्रयुक्त हथियार यह हरेंद्र यादव गुरुवा को रखने के लिए दे दिए आगे फोटो खान ने बताया कि 25 अक्टूबर के रात में इसके द्वारा हरेंद्र यादव गुरुवार एवं मुन्ना कुमार गुरुआ के सहयोग से मुंगाराइन बालू डंप के पास खड़ी पोकलेन मशीन को जला दिया गया और दहशत के लिए फायरिंग भी किया गया था उल्लेखनीय है कि इस घटना के संबंध में आमस थाना में प्राथमिक की भी दर्ज की गई थी इन सभी अपराधियों के  ऊपर गया जिला के विभिन्न थानों  में मामले दर्ज है हत्या, लूट, डकैती आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे कांडा में वांछित अपराधी है। गया जिला के टॉप 10 अपराध कर्मियों में फोटो खान का नाम शामिल हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post