अपराधियों ने लूटपाट के दौरान इंजीनियर को मारी गोली,जख्मी

👉

अपराधियों ने लूटपाट के दौरान इंजीनियर को मारी गोली,जख्मी


विप्र.
 जहानाबाद 

जिले में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की शाम एक इंजीनियर को ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागकर उनसे बाइक व मोबाइल लूट लिया। उनकी पहचान जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलया गांव निवासी कुमुद रंजन के रूप में की गई। वे अरवल जिले में भवन निर्माण विभाग में सहायक अभियंता हैं। उनके पिता पम्मी सिंह हिंदुस्तान अवाम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं। अरवल से घर लौटते वक्त लुटेरों ने 25 वर्षीय अभियंता को परस बिगहा थाना क्षेत्र में पटना-गया एनएच-83 के न्यू बाइपास पर निशाना बनाया। लूटपाट के बाद सभी लुटेरे भाग निकले। गंभीर रूप से जख्मी अभियंता एक आटो चालक की मदद से स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ राजीव सिंह, सदर इंस्पेक्टर निखिल कुमार व परस बिगहा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल नौरु गांव के समीप पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। स्वजन ने बताया कि चार माह पूर्व इंजीनियर के पिता पम्मी सिंह से छह लाख की रंगदारी मांगी गई थी, रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी मिली थी। अज्ञात बदमाशों ने पम्मी सिंह के पलया गांव स्थित चिमनी भट्ठा पर पर्चा साट कर यह धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने गया जिले के टेकारी से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

कुमुद रंजन ने फरवरी 2022 में अरवल भवन निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर योगदान दिया था। वे अपनी मां के साथ अरवल शहर में रहकर ड्यूटी करते थे। दीपावली को लेकर मां को पहले ही गांव पलया भेज दिए थे। शनिवार की सुबह घर की साफ-सफाई के बाद ड्यूटी कर शाम में बाइक से गांव के लिए निकले। पटना-गया बाइपास पर नौरु गांव के समीप पूर्व से घात लगाए लुटेरों ने हथियार के बल पर रोककर लूटपाट शुरू कर दी। विराेध करने पर लुटेरों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी दी। एक गोली पीठ में दूसरी व तीसरी गोली चेहरे पर लगी है। गोली लगते ही इंजीनियर जख्मी होकर गिर पड़े। लुटेरे उनकी बाइक, नकदी व मोबाइल लूटकर भाग निकले। जख्मी हालत में अभियंता किसी तरह उठकर बीच सड़क पर आए और वाहन सवारों से लिफ्ट मांगना शुरू किया, लेकिन उनकी हालत देख किसी ने गाड़ी नहीं रोकी। कुछ देर बाद एक आटो आया, जिसने उनकी हालत देख गाड़ी रोक दी। आपबीती बताने के बाद चालक जख्मी अभियंता को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही हम पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व उनके स्वजन अस्पताल पहुंचे। सभी ने जहानाबाद पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post