एक माह में ग्यारह करोड़ का ट्रांजक्शन करने वाला दो साइबर अपराधी चढा पुलिस के हत्थे

👉

एक माह में ग्यारह करोड़ का ट्रांजक्शन करने वाला दो साइबर अपराधी चढा पुलिस के हत्थे


विप्र.
नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा अजादी के पहले किसान आंदोलन की शुरुआत करने वाला गांव आज साइबर अपराधियों का गढ बन गया है।1946 में पूर्व के गया जिला और अब के नवादा जिले के काशीचक प्रखंड अन्तर्गत शाहपुर ओपी क्षेत्र के रेवरा गांव से पंडित यदुनन्दन शर्मा,स्वामी सहजानंद सरस्वती तथा तुमडि़या बाबा के संयुक्त नेतृत्व में जमींदारो के खिलाफ आंदोलन का अगाज हुआ था,वहां आज राज्य ही नहीं बल्कि देश के लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है।ताजा मामला उसी गांव का है।जिले के शाहपुर ओपी पुलिस ने एक माह में 11करोड़ का ट्रांजक्शन करने वाला दो साइबर अपराधी को दबोच लिया।गिरफ्तार साइबर अपराधी रेवरा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार तथा रामचन्द्र सिंह के पुत्र प्रह्लाद कुमार के पास से पुलिस ने एप्पल मोबाइल समेत दस मोबाइल,दो लैप टाॅप, एक कम्प्युटर, एक सीपीओ, एक प्रिन्टर मशीन,चार एटीएम,दो पासबुक,एक चेकबुक,एक माउस, दो लैप टाॅप चार्जर तथा बीस पेज का कस्टमर डाटा बरामद किया है।पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि एसपी अम्बरीष राहुल को गुप्त सूचना मिली की रेवरा गांव के एक मकान में साइबर अपराध का धंधा चल रहा है।सूचना पश्चात शाहपुर ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया गया। एसपी के आदेशानुसार शाहपुर ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर रेवरा गांव में छापेमारी कर बिट्टू तथा प्रह्लाद को गिरफ्तार करते हुए उक्त सामानों को बरामद किया।गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों को न्यायिक। हिरासत में भेज दिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post