अल्पसंख्यक आयोग सदस्य के प्रयास से रेलवे ने आश्रित को उपलब्ध करायी राशि

👉

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य के प्रयास से रेलवे ने आश्रित को उपलब्ध करायी राशि




विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) आसाम में रेलवे दुर्घटना में मृत जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार डीह के आश्रित को रेलवे ने मुआवजा राशि उपलब्ध कराया। उक्त राशि रेलवे ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अफरोजा खातुन के अथक प्रयास से उपलब्ध कराया। 

अफरोजा खातुन ने बताया कि लीला देवी के पति की मौत तीन माह पूर्व ईंट भट्ठा पर जाने के क्रम में आसाम में ट्रेन से गिरने से हो गयी थी। तब काफी मशक्कत के बाद शव को पैतृक घर गोविन्दपुर डीह लाया गया था। पति की मौत के बाद विधवा बेसहारा हो गयी थी। अशिक्षित होने के कारण वह मुआवजा से बंचित थी। 

लीला के दु:ख को देखते हुए उसके साथ आसाम जाने की योजना बनायी। आसाम पहुंच रेलवे के अधिकारियों से भेंटकर मुआवजा देने का अनुरोध किया। 

रेलवे के अधिकारियों ने लीला को मुआवजा के रूप में कुल साढ़े नौ लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराया। इस सामाजिक कार्य के लिए लीला ने अफरोजा के प्रति आभार व्यक्त किया है। सभी के गुरुवार को वापस लौटने की संभावना है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post