अफीम की खेती न करें न ही करने दें - थानाध्यक्ष

👉

अफीम की खेती न करें न ही करने दें - थानाध्यक्ष


विप्र.
 गया

 थानाध्यक्ष गांव गांव जाकर अफीम की खेती को नही करने के लिए लोगो को कर रहे जागरूक

जिले के बाराचट्टी थानाध्यक्ष के द्वारा मादक पदार्थों के खेती और कारोबार रोकने के लिए एक अनोखा पहल किया जा रहा है। जिले के बाराचट्टी प्रखंड के जयगीर, बुमेर, भलुआ आदि पंचायत अवैध मादक पदार्थ अफीम की खेती और कारोबार करने को लेकर वर्षो से सुर्खियों में रहा है। हालांकि प्रत्येक वर्ष संबंधित विभाग, एसएसबी, जिला पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई से सैकड़ों एकड़ अफीम नष्ट भी की जाती रही है और लोगो को इसकी खेती न करने को लेकर जागरूक भी किया गया है। साथ हीं इसके लिए कानूनी प्रावधानों को भी लोगो को भी बताया जाता है।  इससे दूर रहें समाज और देश पर इसका दूषित असर पड़ता है। इसी क्रम में इस वर्ष पुनः बाराचट्टी थाना के थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा के द्वारा एसएसबी के जवानों के साथ भलूआ पंचायत के सुदूरवर्ती गांव पिपराही, डांग, फुनगुनिया, खैरा और जयगीर पंचायत के डोवाट गांव में जाकर मेगा फोन के मध्यम से लोगो को जागरूक किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि इस जहरीली खेती को छोड़े और इस बार प्रशासन पूरी सख्ती के साथ इससे निपटने को तैयार है। पहले के भी कई मामले दर्ज हैं कई लोग जेल भी जा चुके हैं। इस खेती को न करे और न ही करने दें। कानून में कड़ा प्रावधान है इसके जाल में न फसें जिससे आपका परिवार को परेशानी हो। थानाध्यक्ष के इस अनोखे पहला का चहुओर सराहना हो रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post