एनएच 83 पर स्थापित धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए सदर एसडीओ ने किया ग्रामीणों से मुलाकात

👉

एनएच 83 पर स्थापित धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए सदर एसडीओ ने किया ग्रामीणों से मुलाकात



विप्र.
संवाददाता गया

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन के निर्देश पर शुक्रवार को एनएच से धार्मिक स्थल को हटाए जाने के जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अधिकारियों के एक दल ने एनएच पर रहे धार्मिक स्थल वाले गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को 30 नबम्बर तक एनएच सभी धार्मिक स्थल को हटाने का निर्देश दिया।

एडीएम के नेतृत्व में सदर एसडीओ किशालय श्रीवास्तव, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ अजीत कुमार लाल के अलावे एनएचआई के अधिकारी बेलागंज के नेउरी बाजार पहुंचे। जहां ग्रामीणों से मिलकर एनएच पर रहे धार्मिक स्थल को हटाने का आग्रह किया। जिस पर ग्रामीणों ने सहमति देते हुए 30 नबम्बर तक नए धार्मिक स्थल में शिफ्ट करने की बात कही। वही बेलाडीह के ग्रामीणों ने नए परिषर में चापाकल एवं प्राण प्रतिष्ठा सरकारी खर्च पर कराने की मांग किया। जिसे अधिकारियों ने अस्वीकृत करते हुए प्राण प्रतिष्ठा अपने खर्च से कराने की बात कही। वही अधिकारियों के दल ने खनेटा पहुंच ग्रामीणों से मिले। जहां ग्रामीणों ने नए धार्मिक परिषर में सीढ़ी निर्माण की मांग किया। जिसपर अधिकारियों ने सहमति देते हुए अविलम्ब सीढ़ी निर्माण का आदेश दिया। इसके बाद अधिकारियों ने पाली गांव पहुंच ग्रामीणों से मिला। जहां ग्रामीणों ने नए धार्मिक परिषर के चहारदीवारी की मांग किया। जिसपर अधिकारियों ने सहमति देते हुए तत्काल निर्माण की बात कही। अधिकारियों ने कहा इन सभी मांगो सहित धार्मिक स्थलों को नए मंदिर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया 30 नबम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। ताकि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर तक डोभी-गया-पटना एनएच का कार्य पूर्ण हो सके।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post