पुलिस के हत्थे चढ़े 7 शातिर साइबर ठग,किराये के मकान में बैठ करते थे करोड़ों की ठगी

👉

पुलिस के हत्थे चढ़े 7 शातिर साइबर ठग,किराये के मकान में बैठ करते थे करोड़ों की ठगी


विप्र.
नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा जिले के वारिसलीगंज पुलिस को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली है।एक साथ 7 शातिर साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके पास से 12 मोबाइल और सैकड़ों पन्नो के नोटबुक और कस्टमर डाटा जब्त किया है।

 पुलिस के हत्थे चढ़े 7 शातिर साइबर फ्रॉड 

पुलिस की मानें तो साइबर ठग कस्टमर डाटा में उपलब्ध नंबर पर फोन कर लोगों से धनी फाइनेंस से सस्ते दर पर लोन- ऋण आदि का प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाते थे। सभी साइबर ठग एक साथ वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में एक किराए के मकान में बैठकर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से फोन कर धनी फाइनेंस से सस्ते दर पर ऋण आदि का झांसा देकर ठगी करते थे।

 कई दस्तावेज बरामद 

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठगों का नाम है - नीतीश कुमार, प्रवीण कुमार, लालजीत कुमार, सनोज कुमार, बसंत कुमार,आशीष कुमार और राजेंद्र कुमार शामिल है। सभी साइबर ठग वारिसलीगंज, सोनवर्षा और शेखपुरा के बताए जाते है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ में जुट गई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post