जिले के बेलागंज थाना की पुलिस ने चिरैला गांव के बधार से बरामद किया 114 कार्टून अंग्रेजी शराब

👉

जिले के बेलागंज थाना की पुलिस ने चिरैला गांव के बधार से बरामद किया 114 कार्टून अंग्रेजी शराब


विप्र.
 संवाददाता गया

देशी अंग्रेजी शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिले के  बेलागंज थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर बेलागंज थाना की पुलिस द्वारा किए गए छापेमारी में थाना क्षेत्र के चिरैला गांव के बधार से पुलिस ने भारी मात्रा में इंपेरियल ब्लू कंपनी का अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मामला गुरूवार के दोपहर बाद की है। एसएसपी गया आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली कि बेलागंज थाना क्षेत्र के चिरैला गांव के आसपास बधार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप उतारा गया है।जो कारोबारियों द्वारा बेलागंज और आसपास के प्रखंड क्षेत्र में भेजा जाना है। सूचना के सत्यापन के लिए एएलटीएफ - 9 और एएलटीएफ - 6 के अधिकारी गौतम कुमार और कमल नयन तथा बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों का एक टीम का गठन किया गया। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा चिरैला गांव के बधार स्थित एक मोटर पंप के केबिन में छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। हलांकि पुलिस की भनक लगते हीं शराब कारोबारी भागने में कामयाब हो गया। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलागंज के चिरैला गांव  में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप उतारा गया है। जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर एएलटीएफ - 9 और एएलटीएफ - 6 के अधिकारी गौतम कुमार और कमल नयन तथा बेलागंज अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों द्वारा की गई छापेमारी में चिरैला गांव के बधार में एक मोटर पंप के केबिन से 114 कार्टून इंपेरियल ब्लू कंपनी के अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब में 750 एमएल का 33 कार्टून और 375 एमएल का 81 कार्टून शराब को जब्त कर थाना लाया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपया है। बरामद अंग्रेजी शराब को जब्त कर स्थानीय पुलिस कारोबारियों के पहचान में जुट गई है।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post