दो दिवसीय बाबा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव का हुआ शुभारंभ। पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन

👉

दो दिवसीय बाबा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव का हुआ शुभारंभ। पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन


विप्र.
प्रभात कुमार मिश्रा, गयाजी

शुक्रवार की दोपहर बाद बेलागंज के ऐतिहासिक धार्मिक और पर्यटक स्थल कोटेश्वर नाथ धाम में आयोजित दो दिवसीय दशहरा महोत्सव शुभारंभ बिहार के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित एएसडीएम राजीव रंजन कुमार, स्थानीय बीडीओ कुंदन, सीओ अजीत कुमार लाल ने मुख्य अतिथि पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा को पुष्पगुच्छ और कोटेश्वर नाथ धाम का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। महोत्सव के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा ने कहा कि कोटेश्वर नाथ धाम आज क्षेत्रीय लोगों के साथ जिला प्रशासन और बिहार सरकार के अथक प्रयास से एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो गया है। इस धार्मिक स्थल की गरिमा बरकरार रखने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने मंच से बिहार सरकार से मांग किया कि कोटेश्वर नाथ धाम प्रयागराज की भांति तीन नदियों के संगम पर बसा है। बाबा कोटेश्वर नाथ की महिमा और ख्याति भी अपरम्पार है। इसलिए बिहार सरकार को भी कोटेश्वर नाथ धाम को प्रयागराज की तरह विकसित करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मखदुमपुर से कोटेश्वर नाथ धाम होते हुए टिकारी तक स्टेट हाइवे बनाने की आग्रह की गई है। जल्दी हीं इसकी मंजूरी भी मिल जायेगी। इससे आमलोगों को आवागमन सुविधा हो जायेगी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि जिस प्रकार कोटेश्वर नाथ धाम में आयोजित दोनों महोत्सवों में पूरी तन्मयता से कार्य का सम्पादन किया जाता है। उसी तरह कोटेश्वर नाथ धाम में अनंतकाल से चली आ रही परंपरा प्रत्येक सोमवार को होने वाली  सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रत्येक सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से कराई जाय। कार्यक्रम को जिला प्रशासन की ओर से एएसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ अजीत कुमार लाल आदि लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर मंदिर न्यास कमिटी के उपाध्यक्ष किशोरी मोहन शर्मा, सचिव योगेंद्र शर्मा, बेलागंज राजस्व पदाधिकारी निकिता अग्रवाल, बीपीआरओ स्मिता कुमारी, मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, स्थानीय मुखिया मनोज कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post