कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुई मां दुर्गा की आराधना

👉

कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुई मां दुर्गा की आराधना


विप्र.
संवाददाता

रजौली (नवादा) प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर रजौली के कई स्थानों में कलश शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें सैकड़ों महिलाओं,युवतियों व बच्चों ने भाग लिया। राजशिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति नीचे बाजार,दुर्गा पूजा संगत,काली पूजा पुरानी बस स्टैंड,एवं बजरंगबली चौक पूजा समिति के द्वारा कन्याकुमारी का कलश शोभायात्रा निकाला गया। डीह रजौली,धमनी,अमावां,हरदिया, चितरकोली सहित अन्य कई गांव में पूजा समिति के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया तथा कलश की स्थापना की गई।कलश यात्रा में गाजे-बाजे तथा भक्ति गीतों की धुन पर लोग झूमते गाते नजर आए। इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण कलश शोभायात्रा में शामिल होकर मां दुर्गा के जयकारे लगा रहे थे।कई पूजा समिति के द्वारा इस बार दुर्गा पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है।दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर के रंगा रोहन तथा पंडाल बनाने का काम भी जारी है। वहीं प्रशासन का हर चौक चौराहे पर पुख्ता इंतजाम रहा। इस दौरान एसआइ पिंकी कुमारी,अविनाश कुमार,सतेंद्र सिंह उपस्थित रहें।वहीं दुर्गा पूजा समिति के सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य धूमधाम से कलश यात्रा में जयकारे लगाते हुए नजर आए। नीचे बाजार राजशिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ललन कंधवे ने बताया कि इस बार नीचे बाजार में बाबा केदारनाथ का पंडाल बनाया जा रहा है।वहीं संगत के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार नवदुर्गा भाव प्रतिमा बनाया जा रहा है। वहीं बजरंगबली दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी प्रतिमा मां दुर्गा जी का बनाया जा रहा है।काली पूजा समिति अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी मां काली का प्रतिमा बनाया जा रहा है। मौके पर सभी पूजा कमेटी के सभी सदस्य गण मौजूद रहे हैं। उज्जवल कुमार,सौरभ कुमार,सुमित कुमार आशीष भदानी,अनुज भदानी गोलू कुमार,सूरज कुमार,सोनू कुमार,पिंटू साव,संतोष लाल,अमन सिंह, रंजन वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी के साथ सभी पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।




हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post