बिन्दीचक में शिव परिचर्चा का किया गया भव्य आयोजन - Shiv Charcha

👉

बिन्दीचक में शिव परिचर्चा का किया गया भव्य आयोजन - Shiv Charcha

विप्र।संवाददाता


कौआकोल (नवादा)
प्रखंड के मंझिला पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय बिन्दीचक के पावन प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय शिव परिचर्चा का भव्य आयोजन किया गया। इस शिव परिचर्चा में उपस्थित शिव शिष्य गुरु भाई एवं गुरु बहनों ने महादेव को अपना गुरु मान उनके नियमों को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। इस अवसर पर गुरु भाई सुधीर जी ने उपस्थित शिव शिष्य परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि शिव जगत के गुरु हैं, और संसार के जितने भी प्राणी हैं सभी उनके शिष्य हैं। उन्होंने कहा कि शिव कण कण में समाये हैं। यदि हम उन्हें गुरु के भाव से याचक बनकर दया मांगें, क्षमा मांगें तो निश्चित ही हमारा कल्याण होगा। इस संसार के एक एक मनुष्य उनके शिष्य बनकर उन्हें गुरु का भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित ही सुगमता से हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिव को गुरु बनाने के लिए हमें सिर्फ उनके तीन नियमों (सूत्रों) का पालन करना होगा। पहला सूत्र भगवान शिव से दया मांगना है कि हे शिव हम पर दया करें तथा हमें अपनी शरण में ले लें। दूसरा सूत्र अपने आसपास के लोगों के बीच शिव परिचर्चा करना तथा तीसरा सूत्र 108 बार ॐ नमः शिवाय का जाप करना है। उन्होंने कहा कि गुरु का अर्थ ही होता है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना। और शिव हमेशा ही अपने शिष्यों को दलदल एवं कीचड़ से निकाल कर प्रकाश में ले जाने का काम किया है। मौके पर गुरु भाई कृष्णमुरारी प्रसाद, मोहन जी गुरु बहना नीलम जी, मीना जी, रुपा कुमारी, आरती कुमारी, गायत्री जी, रीता जी, गीता जी, मुलुकरानी जी, चंचला दीदी एवं श्री दीदी समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे शिव शिष्य एवं गुरु भाई एवं गुरु बहना उपस्थित थीं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post