मेला घूमने वाले बच्चों के पाॅकेट में डाल दें नाम-पता, भटकने पर घर पहुंचाने में होगी सहुलियत: डीएम | Shanti Samiti

👉

मेला घूमने वाले बच्चों के पाॅकेट में डाल दें नाम-पता, भटकने पर घर पहुंचाने में होगी सहुलियत: डीएम | Shanti Samiti

- जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने कही सहयोग की अपील 


विप्र, नवादा:
जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि मेले में काफी भीड़ लगने की संभावना है। मेला में प्रायः बच्चे और वृद्धजनों के भूल जाने की समस्या आ सकती है। सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पैकेट में पूरा पता और मोबाइल नम्बर लिखकर डाल दें। यदि कोई बच्चा या वृद्धजन रास्ता भटक जाते हैं तो उन्हें जिला प्रशासन उनके मोबाइल नंबर और पते के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठायेगा। मेला में अपने-अपने बच्चों का हाथ ना छोडें। भीड़- वाले स्थलों पर जिला प्रशासन के द्वारा सिविल ड्रेस में महिला एवं पुलिस बलों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है। छतों के उपर से भी निगरानी की जायेगी। अफवाह फैलाने वाले एवं अष्लील हरकत करने वाले व्यक्तियों पर सख्ती से निपटा जायेगा। दोनों खुरी पुल के पास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। 


शहर की ट्रैफिक पर भी ध्यान रहेगा। कादिरगंज, कौआकोल आदि स्थलों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से दुर्गा पूजा मेला में कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करने का अपील किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, विनय यादव, नारायण स्वामी, हरिकृपाल, दीपक कुमार, मो. इकबाल, मसीहउद्दीन, अनवर भट्ट, उदय यादव आदि ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपना सुझाव दिया। सदर एसडीएम अखिलेश कुमार एवं रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पियूष ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई तैयारियों के संबंध में फिडबैक दिया। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्र, सीएस डाॅ. राम कुमार प्रसाद, गोपनीय प्रभारी अमु अमला समेत कई अधिकारी और जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post