दशहरा पर्व को लेकर एसडीओ ने पदाधिकारियो के साथ की बैठक

👉

दशहरा पर्व को लेकर एसडीओ ने पदाधिकारियो के साथ की बैठक


विप्र.संवाददाता

शेरघाटी (गया) अनुमंडल कार्यालय सभागार भवन में दशहरा पर्व को लेकर विधि व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के साथ एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह ने किया बैठक उक्त दौरान दशहरा पर्व में सामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी पैनी नजर एवं साथ ही साथ मूर्ति स्थापित से लेकर विसर्जन तक के दिए गए कई गाइडलाइन।एसडीओ ने  बताया कि त्योहार के मध्य नजर रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने को लेकर पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है।साथ ही साथ त्यौहार के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है और किसी भी प्रकार के अश्लील कार्यक्रम नहीं कराए जाएंगे ऐसे में पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी।इसके पूर्व पूजा समिति के सदस्यों को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और इसकी सूचना पूर्व में ही पुलिस को देनी होगी।बातचीत के दौरान बताया कि असमाजिक तत्व के लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी एवं जहां संवेदनशील स्थल है।इसके लिए फोर्स और मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे।शहर के अलग-अलग जगह पर पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे एवं ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मना सके।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post