सप्तऋषि डिग्री कॉलेज में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

👉

सप्तऋषि डिग्री कॉलेज में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

विप्र. रजौली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट 



-रजौली एसडीएम ने प्रतिभागियों की हौंसला आफजाई, प्रदान किया प्रषस्ति पत्र व चेक 

रजौली (नवादा) प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के अमावां मोड़ स्थित सप्तऋषि डिग्री कॉलेज में समोवार को प्रतियोगिता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। काॅलेज के सचिव अर्जुन चंचल की देख रेख में आयोजित की गई।इस दौरान प्राचार्या दिनेश कुमार उपस्थित रहें।कार्यक्रम में रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष ने सफल प्रतिभागियों को प्रषस्ति पत्र व चेक प्रदान कर हौंसला आफजाई की। एसडीएम ने कहा कि काॅलेज में बच्चों की उपस्थिति बढाने के लिए किया गया प्रयास सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढेगा और पढाई के प्रति दिलचस्पी बढेगी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि काॅलेज जरूर जाएं और मन लगाकर पढाई करें। नियमित पढाई करने से लक्ष्य में सफलता मिलती है। इससे पूर्व सचिव अर्जुन चंचल ने रजौली एसडीएम का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति रिषभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नीतीष कुमार ने द्वितीय और अंषिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को चार हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार रूपये का चेक प्रदानh किया गया। वहीं सलोनी कुमार ने चतुर्थ, सौरव कुमार ने पंचम, वर्षा कुमारी को छठा, रजिया प्रवीण को सातवां, निषा भारती को आठवां, रितु कुमारी को नौंवा, विक्रम राजा को दसवां और राखी कुमारी को 11वां स्थान प्राप्त हुआ। काॅलेज के प्राचार्य दिनेष कुमार ने बताया कि गत शनिवार को परीक्षा आयोजित हुई थी।जिसमें 650 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post