सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Sakhti

👉

सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Sakhti

- दशहरा पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, प्रत्येक पूजा पंडालों को लेना होगा दो लाइसेंस

नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट


बिहारशरीफ (नालंदा)
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दशहरा पूजा के अवसर पर डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक पूजा पंडाल को दो लाइसेंस लेने होंगे। जिसमें पहला लाइसेंस पंडाल का होगा, जबकि दूसरा मूर्ति विसर्जन से संबंधित रहेगा। डीएम ने कहा कि इस बार दशहरा के अवसर पर करीब 500 मूर्तियां बिठाई जाने की योजना है। दशहरा पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है बिहार शरीफ नगर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में कुल 22 पैदल गस्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा नगर क्षेत्र में कुल 10 संवेदनशील क्षेत्रों में कुल 20 वाहन द्वारा गश्ती दल की दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति दो पालियों में सुनिश्चित कराई गई है। बिहार शरीफ नगर क्षेत्र के कुल 8 मूर्ति विसर्जन के लिए चिह्नित स्थलों  पर 46 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है,  साथ ही सभी मंदिरों, धार्मिक स्थलों  मस्जिदों, दरगाह एवं ईदगाहों पर भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में कुल 10 वाहन गश्ती द्वारा दल का गठन कर दो पालियों में गश्ती करायी जायेगी। 


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में कुल 24 संवेदनशील स्थलों पर प्रशासनिक केंद्र सा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें वरीय दंडाधिकारी के नेतृत्व में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रशासनिक केंद्र- सह- नियंत्रण कक्ष के वरीय दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र पर विशेष ध्यान रखेंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती करते हुए विधि- व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा समिति एवं पंडाल निर्माण कर्ता के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किया है। इस मौके पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि दशहरा के अवसर पर विशेष रूप से यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला क्षेत्र में सादी वर्दी में भी पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। सम्पूर्ण जिला में 554 स्टेटिक दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। सभी पदाधिकारियों को दुर्गापूजा के लिए बिहारशरीफ शहर में लागू यातायात प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने का स्पष्ट निदेश दिया गया। भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। सोशल मीडिया पर प्रशासन की  नजर है। किसी भी तरह का अफवाहजनक व आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई होगी। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post