ट्रेन से गिर कर सहायक गोदाम प्रबंधक की मौत, गया के सीएमआर गोदाम मे थे पद स्थापित

👉

ट्रेन से गिर कर सहायक गोदाम प्रबंधक की मौत, गया के सीएमआर गोदाम मे थे पद स्थापित


विप्र.
संवाददाता गया

गया - डीडीयू  रेलखंड के जाखीम रेलवे स्टेशन से गुजर रही गंगा सतलज एक्स्प्रेस ट्रेन से गिर कर गया में पदस्थापित सहायक गोदाम प्रबंधक मदन मोहन चौधरी की मौत शनिवार को हो गयी। वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जक्शन से गंगा सतलज एक्स्प्रेस ट्रेन पकड़ कर अपने माता पिता से मिलने धनबाद जा रहे थे। वे उक्त ट्रेन के बोगी नम्बर एटू के बर्थ नम्बर 19 पर सफर कर रहे थे। इस दौरान जाखीम रेलवे स्टेशन से गंगा सतलज एक्स्प्रेस ट्रेन के गुजरने के दौरान किलो मीटर पोल संख्या 518/ 22 के समीप वे गिर गये। जिससे उनकी मौत मौके पर हीं हो गयी। मृतक सहायक गोदाम प्रबंधक अपने बर्थ से दरवाजे तक कैसे पहुंचे और गेट से नीचे कैसे गिरे ये जांच का विषय है। फिलहाल उनके शव का औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनो को सौंप दिया। वे गया के गुरूआ में सीएमआर गोदाम संख्या 10,11,12 व एफसीआई के सीएमआर गोदाम संख्या - 20,21,22 मे सहायक गोदाम प्रबंधक के रूप में पदस्थापित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बनारस में रह रहे थे। मृतक सहायक गोदाम प्रबंधक मुल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के निसरपुर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता कृष्ण मोहन चौधरी अपने अन्य परिवार के साथ वर्तमान में धनबाद में रहते है। वहीं मृतक एजीएम की मां सरकारी नौकरी करती हैं। अपने मां व पिता से मिलने जाने के दौरान हीं यह दुर्घटना घटी। उनकी मौत की पुष्टि गया एसएफसी के जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार दिपक ने की है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post