एसडीओ और एसडीपीओ ने किया रावण दहन स्थल का निरीक्षण - Ravan Dahan

👉

एसडीओ और एसडीपीओ ने किया रावण दहन स्थल का निरीक्षण - Ravan Dahan

विप्र संवाददाता

इमामगंज (गया) नगर पंचायत अंतर्गत रानीगंज मोरहर नदी में रावण दहन होने वाले कार्यक्रम को लेकर रविवार को एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह और एसडीपीओ अमित कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने संबंधित लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कई दिशा निर्देश दिया।वहीं इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ के साथ विभिन्न पूजा पंडालून और मेला क्षेत्र का जायजा लिया गया है।वहीं इमामगंज मोरहर नदी में होने वाली रावण दहन कार्यक्रम और मेला स्थल का निरीक्षण किया गया है।इस दौरान पूजा पंडालों के आयोजक एवं मेला समिति के लोगों को कई दिशा निर्देश दी गई है।उन्होंने बताया कि रानीगंज नदी में लगने वाली मिला और रावण वध कार्यक्रम को लेकर रावण दहन का समय का निर्धारण करने, सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने, मेला क्षेत्र को ब्रैकेटिंग घेराबंदी करने, सड़क सुरक्षा आदि बिंदुओं पर मेला समिति के सदस्यों से जानकारी ली गई है।इस दौरान रानीगंज पुल पर मेला से पूर्व दोनों तरफ ब्रैकेटिंग किया जाएगा।इस दौरान पुल के दोनों साइड वाहनों की पार्किंग की सुविधा की जाएगी।ताकि पुल पर विशेष भीड़ नहीं ईकथा हो सके। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में भारी संख्या में जिला एवं केंद्रीय फोर्स की तैनाती किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित कई दिशा निर्देश पूजा समिति के साथ चर्चा कर लिया गया है। इस मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ रविशंकर, थाना अध्यक्ष उदय शंकर, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि उपेंद्र रजक, संतोष सोंनडिक, सुरेश गुप्ता, मेला समिति के अध्यक्ष व वर्णमाला समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post