रावण बध स्थल का बेरिकेडिंग एरिया को एसडीओ ने किया निरीक्षण: Ravan Badh Sthal

👉

रावण बध स्थल का बेरिकेडिंग एरिया को एसडीओ ने किया निरीक्षण: Ravan Badh Sthal

विप्र।संवाददाता


शेरघाटी (गया)
अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह ने दशहरा पूजा के पूर्व ही शहर के विभिन्न इलाकों का लिया जाएगा साथ ही साथ बेरिकेटिंग करने वाले स्थल समेत रावण वध दहन स्थल रंगलाल हाई स्कूल मैदान भी जायजा लिया।दौरान उन्होंने नगर परिषद कार्यपालक को यह निर्देश दिया कि मैदान के अंदर बने नाली के गड्ढे को बंद कर दिया जाए।ताकि भीड़ में आने वाले  श्रद्धलुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो साथ ही साथ शहर के विभिन्न अलग-अलग तीन जगह पर वेरीकेटिंग लगाए जैसे में हाइवे के नीचे ,थाना मोड़ व जेपी चौक आदि विभिन्न स्थानों पर वेरिकेट लगाया जाएगा।

ताकि बड़ी वाहनों का प्रवेश पूर्ण वर्जित रहेगा


वहीं स्थल निरीक्षण के दौरान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प, अंचलाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी, शेरघाटी थाने की पुलिस, एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर सिंह, वार्ड पार्षद अशोक सिंह परमानंद मनी मनीष कुमार उर्फ लड्डू शाहीद इमाम समेत कई लोग उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post