रजौली में आज से शुरू होगा गुरु पर्व मेला

👉

रजौली में आज से शुरू होगा गुरु पर्व मेला


विप्र.
रजौली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट 

रजौली (नवादा) प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के संगत मठ में गुरू नानक देव जी के छोटे पुत्र श्री चन्द जी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर 8 अक्टूबर से गुरु पर्व मेला का शुभारंभ होगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले को आकर्षक बनाने के लिए दूर -दूर से खेल तमाशे वालें पहुंच रहे हैं। वहीं संगत कमेटी के लोग भी मेले में किसी प्रकार की कठनाई न हो इसके लिए संगत परिसर को निरीक्षण कर खामियां को दूर कर रहे हैं। मेले में झूला,ब्रेक डांस,मौत कुआं, नाव, जादूगर, मनिहारी, तोड़ा-तोड़ा सहित अन्य चीज मेला में लगा है। नानक शाही संगत के सचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मेला 8 अक्टूबर से चलेगा और 14 अक्टूबर को मेला समाप्त होगा। मठ उदासीन संप्रदाय का है। लेकिन यहां हिन्दू एवं सिख दोनों विधि से पुजा अर्चना की जाती है। मेला व पूजा को लेकर सचिव द्वारा पूरे संगत मठ का रंग-रोगन किया जा रहा है। नानक शाही संगत के महा सचिव ने बताया की 10 अक्टूबर को अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी।अखंड पाठ समाप्ति के उपरांत शब्द कीर्तन, गुरु महाराज के जीवन वृतांत का कथा,प्रवचन के कार्यक्रम सुबह दस बजे आरंभ होगी। इस अवसर पर संत महापुरुष, गुणी-ज्ञानी,साधु अतिथि शामिल होंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post