बिहार को रसातल में पहुंचाने के लिए राजद-जदयू और भाजपा समान रूप से जिम्मेदार: प्रशांत किशोर - PK Statement

👉

बिहार को रसातल में पहुंचाने के लिए राजद-जदयू और भाजपा समान रूप से जिम्मेदार: प्रशांत किशोर - PK Statement

विप्र वरीय संवाददाता

परिहार (सीतामढ़ी) जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार को रसातल में पहुंचाने के लिए राजद-जदयू और भाजपा समान रूप से जिम्मेदार है। इन राजनीतिक दलों के नेताओं ने बिहार को मजदूर बनाने वाली फैक्ट्री बना दिया है।इन्हीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया है। बिहार के दो करोड़ से ज्यादा लोग पलायन कर देश के दूसरे प्रदेशों में रोज़ी रोटी के जुगाड़ में पलायन कर चुके हैं।उक्त बातें उन्होंने परिहार प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में पदयात्रा के दौरान आयोजित जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि नेताओं के साथ-साथ बिहार के लोग भी जिम्मेदार है।जिन्होंने कभी अपने बच्चों की पढ़ाई और उनके रोजगार को चुनाव का मुद्दा नहीं बनाया और इस नाम पर वोट नहीं डाला। यहां के लोग मोदी जी को उनके छप्पन ईंच के सीना और पाकिस्तान को सबक सिखाने के नाम पर वोट दिया है तो जात के नाम पर राजद और जदयू को वोट दिया। परिणाम सामने है और यहां शिक्षा विल्कुल चौपट है तो रोजगार की कोई सरकारी इन्तजाम नहीं है। प्रशांत किशोर ने आम लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गरीबी से निकलने का पहला और महत्वपूर्ण रास्ता है। अच्छी शिक्षा पाकर ही कोई अच्छी नौकरी हासिल कर सकता है तथा अपने परिवार को ग़रीबी से बाहर निकाल सकता है। 

उन्होंने कहा कि यहां साठ फीसदी लोग भूमिहीन है जिनके रोजी-रोटी की कोई चिंता बिहार और केन्द्र की सरकारों को नहीं है। रोज़ यहां से मजदूरों और बेरोजगारों की फौज नौकरी की तलाश में पलायन कर रहे हैं क्योंकि न तो यहां कोई कल-कारखाने है और न ही पूंजी।  गरीबी के मकड़जाल में फंसे लोगों को उससे निकलने के लिए जात पात और धर्म मजहब की राजनीति से बाहर निकल कर अपने व अपने बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन जरूरी है। अच्छी व्यवस्था के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने आज एस जे हाई स्कूल खैरवा विशुनपुर स्थित जन सुराज कैंप, परसा,अमवा परसा, उर्दू मध्य विद्यालय एकडुन्डी,मसहा, परिहार उत्तरी,सहरगआमआ, धरहरवा आदि दर्जनों गांवों की पदयात्रा की और आधा दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post