नरहट में मटर बीज नही देने पर किसान सलाहकार की हुई पिटाई - Pitai

👉

नरहट में मटर बीज नही देने पर किसान सलाहकार की हुई पिटाई - Pitai

विप्र संवाददाता


नरहट (नवादा)
प्रखण्ड के पुन्थर गांव में कृषि सलाहकार जितेंद्र कुमार के साथ मारपीट की घटना घटित हुई है।जिससे उसका का सिर फट गया है। घटना सोमबार की शाम चार बजे शाम के करीब की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मटर बीज नही मिलने से नाराज लोगों ने किसान सलाहकार की पिटाई की है। इस मामले में कृषि सलाहकार ने थाने में आवेदन देकर सत्येन्द्र यादव समेत तीन को नामजद आरोपित बनाया है। किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुन्थर पंचायत में किसान सलाहकार के रूप में कार्यरत हूं। सोमबार 2 अक्टूबर को ईकेवाईसी एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भौतिक सत्यापन हेतु अपने सरकारी पंचायत कृषि कार्यालय पुन्थर जो दिलीप यादव के घर में संचालित है।समय 11:30 बजे दिन में मैं अपने पंचायत कृषि कार्यालय में सभी किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भौतिक सत्यापन कर रहा था। इसी बीच समय 4:20 बजे संध्या में मेरे ऑफिस में आकर सत्येंद्र यादव पिता प्रसादी यादव नशे की हालत में मेरे साथ जाति सूचक गली गलौज देने लगा और बोला कि तुम हमको मटर का बीज नहीं देगा, तुमको हम जान मार देंगे और पुनः हमें गाली देने लगा। परंतु हम और हमारे कृषि समन्वयक चंदन कुमार अपने कार्य करते रहें। इसी बीच में घात लगाए हुए उनके आदमी राहुल कुमार पिताजी यदु यादव एवं वीरेंद्र यादव पिता शिवरतन यादव हाथ में रड लिए हुए आया और हमको ऑफिस में ही मारना शुरू कर दिया एवं रजिस्टर ईकेवाईसी का रजिस्टर फाड़ दिया। इसी बीच राहुल कुमार ऑफिस से बाहर खींच कर लेकर चला गया और लोहे के रेड से सिर पर वार कर दिया जिसे मेरा सिर फट गया और मैं बेहोश हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से में होश में और थाना पर पहुच कर लिखित आवेदन दिया। इस मामले में एसएचओ सह इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post