बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने दलित महादलितों को दिलाया अपना हक - सांसद

👉

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने दलित महादलितों को दिलाया अपना हक - सांसद



विप्र.
संवाददाता बेलागंज गया

 गुरूवार की रात बेलागंज प्रखंड के बेल्हाङी महादलित टोला में झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार मांझी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी और बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। झूमर प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार मांझी ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के कार्यकाल में महादलित समुदाय के समग्र विकास के लिए कई योजनाएं लागू किया गया। बिहार में नीतीश कुमार से पूर्व शायद हीं कोई मुख्यमंत्री द्वारा दलित महादलितों के विकास पर इतना ध्यान दिया गया हो। 

बिहार सरकार ने महादलित परिवारों को समाजिक राजनीतिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जो निर्णय लिया है उसका लाभ दलित महादलित समाज को मिला है। हमारे समाज के कई महापुरूष जो देश और समाज के लिए कुर्बानी दिए हैं। उनको भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मान देने का ऐतिहासिक काम किया है। हम सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। आपने हमे अपना सांसद चुना हमने भी एक जिम्मेदारियों को निभाने का हर संभव कोशिश करते आए हैं आगे भी करते रहेंगे। हमारा दरवाज़ा क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा खुला है। आप सबों की सेवा ही हमारा प्राथमिकता है। आने वाले समय में महादलित समाज की भूमिका देश के विकास में अहम होने वाली है। हम किसी चिंता के बगैर जनहित में काम करते रहेंगे। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सह जदयू नेता सत्येंद्र गौतम मांझी और संचालन अनुज मांझी ने किया। मौके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नूनू सिंह, मुखिया मुन्ना मालाकार, नंद मांझी, रामानन्द मांझी, मुन्ना मांझी, जदयू नेता रमाकांत पटेल, मोहित त्रिपाठी सूरज मांझी, विनय मांझी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post