जिलाधिकारी ने किया टेंट सिटी सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण, व्यवस्था की ली जानकारी - Nirikshan

👉

जिलाधिकारी ने किया टेंट सिटी सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण, व्यवस्था की ली जानकारी - Nirikshan

विप्र संवाददाता गया


जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज अहले सुबह टेंट सिटी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने  तीर्थयात्रियों के लिए निर्मित टेंट सिटी के संवेदक को सख्त हिदायत दिया कि आवासन कर रहे तीर्थयात्रियों को सुबह और रात ये दोनों समय पानी मिलने में कोई असुविधा न हो इसे सुनिश्चित करवाये। साथ ही उन्होंने वरीय उप समाहर्ता टेंट सिटी को निर्देश दिया कि अर्ली मॉर्निंग एव देर रात पूरी निगरानी रखे और सुनिश्चित करवाये की ठहरे यात्रियों को समुचित पानी मिल सके। आने वाले दिन में टेंट सिटी की आवासन पूरा भर जाएगा। संवेदक को निदेश दिया कि पानी स्टोरेज हेतु वाटर टैंक की क्षमता को बढ़ाये। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि अपने स्तर से एक टीम को प्रतिनियुक्त करे ताकि पानी उपलब्धता पर वो नजर रख सके। टेंट सिटी के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया की टॉयलेट्स पूरी तरह साफ सुथरा रहे इसे सुनिश्चित करवाये। यात्रियों को मिलने वाली खाना पूरी तरह से शुद्ध मिले इसे भी समय-समय पर देखते रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि बाहरी परिसर में जमे पानी को तुरंत ठीक करावे। जरूरत पड़ने पर स्टोन डस्ट डलवा कर बाहरी परिसर समतल करवाये। इसके उपरांत जिलाधिकारी सीधे सीता कुंड पहुंचकर वहां के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। जहां के विधि व्यवस्था का निरीक्षण कर यात्रियों से फीडबैक लिया। सफाई में थोड़ी कमी रहने पर सिटी मैनेजर को निर्देश दिया कि घाट के सीढ़ियों पर जमे पानी एव पिंड सामग्री को साफ करवाते रहे ताकि यात्रियों को फिसलन न हो सके।


इसके बाद एसडीआरएफ टीम के साथ नाव पर बैठकर सीताकुंड से डैम होते हुए देवघाट, शमशान घाट, पंचदेव घाट आदि का करीब 1 घंटे तक स्वमं घूम घूम कर लोगो को कई आवश्यक जानकारी देते रहे। गहरा पानी को देखते हुए एसडीआरएफ टीम को पूरी सतर्कता से अगले 4 दिनों तक विशेष निगरानी बरतने का निदेश दिए। देवघाट पहुच कर संकीर्ण गलियों में यात्रियों को लाइन से धीरे धीरे घाट आने का अन्नोउंसमेंट करते रहे। उपस्थित दंडाधिकारी से आज के भीड़ एव अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर जानकारी लिया। साफ सफाई एव पानी साफ करवाने पर विशेष बल देते हुए कार्य करवाने को कहा है। इसके उपरांत मंदिर के गर्भगृह पहुच कर यात्रियों से पिंडदान में कोई समस्या है या नही, उसकी जानकारी लेते रहे। make पर जिलाधिकारी के साथ इस सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर पुलिस उपाधीक्षक, वरीय उप समाहर्ता दिवाकर कुमार, अमित पटेल, अमित राजन, अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post