करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत

👉

करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत


विप्र. रजौली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट 

रजौली (नवादा) प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के दुलरपुरा गांव में बुधवार की अहले सुबह में बिजली करंट की चपेट में आने से एक दुधारू भैंस की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी। दुलरपुरा गांव के ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली कर्मियों को दोषी ठहराते हुए, इस घटना की सूचना बिजली विभाग को दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार केवीए बिजली के पोल में ही एलटी तार को जोड़ कर ले जाया गया था। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को बराबर दिया जा रहा था। इसके बावजूद विभाग की नींद नहीं खुली।बिजली कर्मियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है। मौजूद लोगों ने कहा कि बुधवार को मवेशी मालिक दुलरपुरा निवासी हरी प्रसाद यादव के पुत्र वीरेंद्र कुमार ने अपने मवेशी को लाने को वहां पहुंचा, जहां दुधारू भैंस बिजली तार के करंट की चपेट में आ गया था।इसके कारण मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वीरेंद्र कुमार मवेशी मालिक ने मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है। वहीं इस संबध में बिजली विभाग के जेई भुनेश्वर कुमार ने कहा कि इस घटना की सूचना उन्हें भी मिली है।इसकी जांच कराई जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post